National Teachers Day Celebrated in Kampti

Posted on 11 November 2019 by Webmaster JIH Maharashtra

Teachers’ Day celebrated at Kampti*

National Teachers’ Day was organized by Vidarbha Jan Kalyan Manch Kamathi on November 11 in the local city council Abdul Sattar Farooqui Urdu Primary School, Kamathi. Under the chairmanship of Dr. Anwar Siddiqui  while Honorable Jamal Siddiqui, Chairman Maharashtra Haj Committee, was invited as the chief guest,

 Bharat Ratna Abul Kalam Azad was awarded to the winners of essay competition on the topic of Hama Jatha , along with the award of Bharat Ratna Maulana Abul Kalam Azad Talimi Award to the  teachers of NEET Coaching class.

While giving the presidential speech, Dr. Anwar Siddiqui said that our leaders today should be at a higher level in the field of education, those who are at a higher level in the field of education should also be active socially and politically and those who are socially and politically active should be like Maulana Azad.  The real degrees and real education is what makes you beneficial  for the society, He added .On this occasion, Dr. Mohammad Rafiq highlighted the work done by Maulana Abul Kalam Azad and emphasized the need to make the new generations aware of their work and to follow and follow the path described by them.

Dr. Rafiq A. S., Dr. Vijay Hiranwar, Honorable Junaid Khan, Ma. Mohammed Abid Bhai Taji, Shabnam Wajida were also present on the occasion.

WhatsApp Image 2019-11-12 at 6.04.08 PM

विदर्भ जन कल्याण मंच कामठी की ओर से 11 नवंबर दोपहर 3:00 बजे स्थानीय नगर परिषद अब्दुल सत्तार फारूकी उर्दू प्राइमरी स्कूल, इमली बाग कामठी में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन मा. डॉ. अनवार सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में एवं प्रमुख अतिथि के रूप में माननीय जमाल सिद्दीकी अध्यक्ष महाराष्ट्र हज कमेटी, मा.डॉ. रफीक ए. एस., डॉ विजय हिरणवार, माननीय जुनेद खान, मा. मोहम्मद आबिद भाई ताजी, शबनम वाजिदा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिसमें भारत रत्न अबुल कलाम आज़ाद एक हमा जहात शख्सियत विषय पर निबंध स्पर्धा के विजेताओं और सभी सहभागीयों को पुरस्कृत करने के साथ संस्था द्वारा चलाई जा रही कोचिंग क्लासेस एवं नीट कोचिंग क्लास के शिक्षकों को भी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद तालिमी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद रफीक ने मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और आने वाली नई पीढ़ियों को उनके कार्य के कार्य को अवगत करने की आवश्यकता पर बल दिया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने और अमल करने की जरूरत है।
अध्यक्षीय भाषण देते हुए डॉ. अनवार सिद्दीक़ी ने कहा
की आज हमारे नेताओं को चाहिए कि वे शिक्षा के क्षेत्र में भी उच्च स्तर पर रहे जो लोग शिक्षा के क्षेत्र को उच्च स्तर पर हैं उन्हें चाहिए कि वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय रहे और जो लोग सामाजिक और राजनीतिक तौर पर सक्रिय उन्हें चाहिए कि मौलाना आजाद के एग्जांपल की तरह वह आध्यात्मिक रूप से भी बहुत स्ट्रॉन्ग रहे जब हम जब हम इन सभी क्षेत्रों में सफलता के साथ सही रूप से शिक्षित माने जाते हैं मौलाना आजाद ने शिक्षक स्वरूप हमारे सामने रखा है उसमें उनकी जीवनी से यही बात स्पष्ट होती है कि जो व्यक्ति पढ़ा लिखा है शिक्षित है उसके लिए यह आवश्यक है कि वह सामाजिक तौर पर सक्रिय है ऐसी शिक्षा किसी काम की नहीं जो आपको सामाजिक तौर पर सक्रिय नहीं कर पाती और ऐसी शिक्षा ऐसी डिग्रियां किसी काम की नहीं जो आपको समाज से काटकर सिर्फ आपके के जीविका यापन के लिए आपका पूरा समय लगवा दें ऐसी डिग्रियां किसी काम की नहीं तो जमा कर कर लोग सिर्फ पैसे जमा करें बल्कि असल डिग्रियां और असल शिक्षा वही है जो आपको समाज के लिए उपयोगी बनाएं और जो आपके अंदर सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का कर्तव्य आपके अंदर जिंदा करें मौलाना आजाद का ये एग्जांपल जिसमें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सक्रियता और उसके साथ आध्यात्मिक उच्चेता यह एक भारतीय मुसलमान ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के लिए अनुकरणीय व्यक्तित्व है अनुकरणीय सिद्धांत है

मंच संचालन मोहनिस अख्तर अंसारी ने तथा आभार प्रदर्शन कमाल अख्तर सलाम ने किया इस अवसर पर विदर्भ जन कल्याण मंच के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल, अनवारुल हक पटेल, हामिद यजदानी, तहसीन अख्तर, मोहम्मद शारिक, नेहाल अहमद, शहजाद पटेल, दिलशाद अमरीन, महफूज अख्तर आदि ने का कार्यक्रम को सफल बनाने में में अथक प्रयास किय

 

  • Post a comment

    Threaded commenting powered by interconnect/it code.

ऑनलाईन प्रेषित परिचय संमेलन २०२०

Get the latest updates via Email

Watch Our Latest Video

VISIT OUR OTHER WEBSITES