Categorized | Featured News, Nagpur

नागपुर ईद मिलन समारोह

Posted on 29 April 2023 by Webmaster JIH Maharashtra

 342985180_966603028086044_7643843677397861651_n
नागपुर – हम देखते हैं कि हमारे देश में अलग-अलग धर्मों में खुशियां मनाने का स्वरूप अलग अलग दिखाई देता है। मुस्लिम धर्मावलंबी भी अलग प्रकार से ख़शी के त्योहार मनाते हैं। विदित हो कि रमज़ानुल मुबारक में ही पवित्र क़ुरआन का अवतरण हुआ था, उसके अवतरित होने और इस माह के अंत पर उसके शुक्राने के लिए यह ईद मनाई जाती है। इन विचारों को डॉ नुरुल अमीन ने ईद मिलन समारोह में अपने अध्यक्षीय भाषण में व्यक्त किया, यह कार्यक्रम जमाअ़त ए इस्लामी हिंद नागपुर नॉर्थ के तत्वावधान में टेका में स्थित बड़ी मस्जिद ग्राउंड में आयोजित किया गया था । उन्होंने कहा कि ईद में गरीबों का बहुत अधिक ध्यान रखते हुए उनकी आर्थिक सहायताएं इतनी की जाती हैं कि वे भी ख़ुशी ख़ुशी ईदगाह में आ सकें , इसी ख़ुशी को जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर अन्य धर्म को लोगों को शामिल करते हुए सभी के साथ ख़ुशी मनाती है ताकि समाज से नफरत, द्वेष भावना का अंत हो सके।
भारत मुक्ति मोर्चा के बी मेश्राम ने भाई चारा, आपसी मेल जोल और सरकार की गलत नीतियों पर अपने विचार व्यक्त किये l
कार्यक्रम में उपस्थित सभी संप्रदाय के लोगों को शिरखुर्मा व नाश्ता प्रस्तुत किया या गया। काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
See Insights and Ads
Boost post
All reactions:

3131

  • Post a comment

    Threaded commenting powered by interconnect/it code.

ऑनलाईन प्रेषित परिचय संमेलन २०२०

Get the latest updates via Email

Watch Our Latest Video

VISIT OUR OTHER WEBSITES