नागरिक सुविधा केंद्र का इफ़्तेताह (उद्घाटन) कीया गया है जिस का बुनियादी मक़सद सरकारी फ़लाही स्कीमों जैसे (बाल संगोपन, संजय गांधी निराधार, श्रावण बाळ) से अवाम को फ़ायदा पहोंचाना है. इसी तरहा हर शहेरी के पास बुनियादी दस्तावेज़ात (जन्म दाखला, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, राशन कार्ड, लेबर कार्ड) वग़ैरा भी यहां कम से कम फ़ीस में दस्तियाब कराएं जाएंगे, ताके ज़रूरत पडने पर तमाम दस्तावेज़ात हमारे पास मौजूद रहें.
इफ़तेताह बदस्त मोहतरम मौलाना अब्दुल बासीद क़ासमी साहब(ईदगाह ख़तीब व इमाम व ख़तीब मस्जिद ए आसार शरीफ़) अमल मे आया.
मोहतरम मौलाना इमतियाज़ बरकाती साहब(इमाम व ख़तीब मस्जिद ए बे-नज़ीर जहां, मंगलवारा) ने ख़ुसूसी रहेनुमाई की.