जमाअते इस्लामी हिन्द और गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (GIO)यवतमाल की तरफ से कलकत्ता और बदलापुर के यौन शोषण बलात्कार और निर्मम हत्या की जघन्य घटनाओ पर तीव्र रोष व्यक्त करते हुए भव्य निषेध रैली निकाली गई |
इस अवसर पर महिला विंग और GIO की छात्र संगठन के पुकार पर समाज की 300 से अधिक महिलाओ व छात्रों ने इस निषेध रैली मे शिरकत की | महिला व छात्राए हातों मे Torch Light तथा We Want Justice के आक्रोषित भावना मे नारे लगाते हुए वारदातो मे लिप्त गुनहगारो को कड़ी से कड़ी सजा देने का शासन से आग्रह कर रही थी | निषेध रैली कलंब चौक से शुरू होकर शहर के विविध रास्तो व चौको से भ्रमण करते हुए शहर के आंदोलन स्थान संविधान चौक डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के पास पहुंची | जहाँ समापन कार्यक्रम के बाद निषेध रैली के समाप्ति की घोषणा की गई |
निषेध रैली को सफल बनाने मे GIO छात्र संगठन की अकसा मिर्ज़ा, अकवा काज़ी, शुमाईला साहिर, नजफ पैकर, सदफ पैकर, मसीरा साहिर आदि संगठन सदस्यों ने अथक परिश्रम किया |